

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ प्रवास पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जगदलपुर से मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना का उद्घाटन किया। जिसके अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी 2 रूट में योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण बस संचालित होगी। जिससे ग्रामीण अंचलों में रहने वाले लोगों के जीवन को सुविधाजनक बनाने और उनके विकास में एक नई दिशा प्रदान करेगी। पहला रूट जिसमें राजपुर–परसगुड़ी-चिलमाकला–नर्सिंगपुर और दूसरा रूट रामानुजगंज–बहरचुरा–चरगड-चेरवाहदेही– भितरचुरा तक बस का संचालन किया जाएगा। जिसमें आज स्थानीय लोगों के द्वारा भीतरचुरा से गाड़ी को हरी झंडी दिखाई गई। बस के मिलने से आमजनों में उत्साह का माहौल है। इन रूटों में बस के संचालन से ग्रामीण अंचल के लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए जिला मुख्यालय तक पहुंचने में समय की बचत होगी।
ग्रामीण अंचल में सड़क परिवहन की सुविधा की कमी लंबे समय से ग्रामीणों की समस्या रही है। लेकिन शासन के जन हित योजना अन्तर्गत समस्याओं का समाधान किया जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन की सुविधा बढ़ाना है। कई बार ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने जरूरी कार्यों जैसे सरकारी दफ्तर, बैंक, अस्पताल या शिक्षा संस्थानों तक पहुँचने में कठिनाई महसूस करते हैं।इस योजना के माध्यम से अब लोग सीधे अपने जिला मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालय तक बस सेवा का लाभ उठा सकेंगे, जिससे उनकी यात्रा आसान और समयबद्ध होगी। योजना अंतर्गत बस संचालन से ग्रामीणों की कई समस्याओं का समाधान होगा। लोगों को निजी वाहन पर निर्भरता कम होगी ग्रामीण अंचल में यात्रा का समय कम होगा। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ी सुविधाओं तक ग्रामीणों की पहुँच बढ़ेगी। ग्रामीण लोग रोजगार और सामाजिक गतिविधियों के लिए आसानी से शहरों तक पहुँच सकेंगे।






















