आशीष कुमार गुप्ता:

अंबिकापुर/ सेदम: सरगुजा के तहसील कार्यालय बतौली में गुरुवार को नायब तहसीलदार की उपस्थिति में कोर्ट रूम में जमीन प्रकरण की सुनवाई किया जा रहा था। उसी दौरान पक्षकार बतौली कपाटबहरी निवासी विशेश्वर भगत आत्मज मुंशीराम जाति उरांव का वहां पदस्थ रीडर के पास बयान दर्ज करवाया जा रहा था, तभी विपक्षी पक्ष के सहयोगी महावीर उरांव आत्मज फुलसाय एवम् विश्वनाथ आत्मज रूपन उरांव कोर्ट रूम में घुसकर पक्षकार के साथ मारपीट करने लगे ,जिसका बीच बचाओ उपस्थित वकील एवं रीडर के द्वारा किया गया है पक्षकार विशेश्वर भगत के द्वारा बतौली थाने में आवेदन दिया गया है जिसमें उचित कार्यवाही की मांग की गई है।

पक्षकार विशेश्वर भगत का आरोप है कि कोर्ट रूम में प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष न्याय लीन प्रकरण की बयान दर्ज करने के दौरान इस प्रकार का मारपीट करना सविधान के नियमो का उल्लंघन किया गया है जिसमें नायब तहसीलदार के द्वारा कोई करवाई नहीं किया गया

फिलहाल बतौली तहसील में किसी अधिकारी के समक्ष मारपीट का पहला मामला है जिसमे अधिकारी मूक दर्शक बने रहे ।जो मामले को गंभीरता से नहीं लिए।

इस संबंध में नायब तहसीलदार प्रकाश गौतम ने बताया कि मारपीट के दौरान मैं उपस्थित नहीं था दोनो पक्षकार आपस में कोट रूम के अंदर विवाद करने लगे थे जिसकी जानकारी मुझे मिली है

वहीं इस सम्बन्ध में बतौली थाना प्रभारी प्रमोद पांडे ने बताया कि दोनो पक्षों के द्वारा आवेदन दिया गया है

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!