सुरजपुर। जिले के भैयाथान थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा शुक्रवार शाम को ग्राम करौटी के पास कार व बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो लोगो की मोके पर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार मुकेश देवांगन 15 वर्ष व अमृत लाल देवांगन 18 वर्ष दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक अंशु देवांगन,12 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को भैयाथान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सूरजपुर रेफर कर दिया है।बाइक सवार रैसरा से अपने घर दवना आ रहे तभी करौटी के पास यह हादसा हो गया।देखते ही देखते ग्रामीणों ने घटना स्थल पर रोड में शव को रखकर चक्काजाम कर दिया है।चक्काजाम की खबर लगते ही भैयाथान तहसीलदार ओपी सिंह मौके पर पहुचे और उनके द्वारा मृतकों के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि 50 हजार रुपए व दोसी वाहन चालक के विरुद्ध कार्यवाही के आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त किया गया।