


गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध जीपीएम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2.172 किलोग्राम गांजा, एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार खिलारी के सख्त निर्देश पर, उप पुलिस अधीक्षक (सायबर सेल) राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में थाना गौरेला और सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा लगातार निगरानी व सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान 28 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रानिझाप निवासी परान्सू राठौर अवैध गांजा खरीदकर लालपुर से गौरेला की ओर आ रहा है।सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने गौरेला नगर के बांधामुड़ा स्वागत गेट के पास घेराबंदी कर आरोपी परान्सू राठौर को उसकी Honda Shine मोटरसाइकिल (क्रमांक CH10 AZ 1442) के साथ पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 2.172 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसके बाद उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में परान्सू ने बताया कि उसने यह गांजा ग्राम दौंजरा, लालपुर निवासी कोमल राठौर से खरीदा था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने दूसरे आरोपी कोमल राठौर को भी गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपियों से 3 मोबाइल हैंडसेट, 1 मोटरसाइकिल और गांजा जप्त किया है। मामले में थाना गौरेला में अपराध क्रमांक 45/2026 धारा 20(B) व 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
1. परान्सू राठौर (65), निवासी रानिझाप खोडरी, थाना गौरेला
2. कोमल राठौर (42), निवासी ग्राम दौंजरा, लालपुर, थाना गौरेला
इस कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह ने किया। टीम में उप निरीक्षक सनत मात्रे, उप निरीक्षक श् रोहित डहरिया एवं आरक्षक विजय पैंकरा शामिल रहे। सायबर सेल से उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, आरक्षक राजेश शर्मा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा एवं हर्ष गहरवार ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया।































