छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में कॉलेज में पढ़ने वाले 2 स्टूडेंट्स की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा अचानक से ट्रैक्टर मोड़ने के चलते हुआ। दोनों रायगढ़ से कॉलेज से पढ़ाई करके अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान दोनों ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। घटना जूटमिल चौकी क्षेत्र के कोड़ातराई के पास की है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को महलोई निवासी साधना मिश्रा उम्र 24 वर्षऔर बाघाडोला निवासी जेनाकांत माली 20वर्ष पढ़ाई करने के लिए रायगढ़ आए हुए थे। दोनों रायगढ़ के उत्तम मेमोरियल कॉलेज में पीजीडीसीए का कोर्स कर रहे थे। कॉलेज की क्लास खत्म कर दोनों दोपहर बाद घर जा रहे थे, तभी कोड़ातराई के शराब भट्‌टी के पास ये हादसा हो गया।

बताया गया शराब भट्‌टी के पास बने ईंट भट्‌टी से ट्रैक्टर ईंट लोड कर जा रहा था। अचानक ट्रैक्टर ड्राइवर ने गाड़ी को मोड़ दिया। आसपास के लोगों ने बताया कि ड्राइवर ने इतने तेजी से गाड़ी को मोड़ा की बाइक सवार स्टूडेंट को मौका ही नहीं मिला इधर, उधर जाने का, दोनों ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। हादसे के बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर सवार गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने बाद में पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को नाम डिलेश्वर साव बताया है।

घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं परिजनों को भी सूचना दी गई। परिजन मौके पर पहुंचे तो शव देखकर फूट-फूटकर रोने लगे। पुलिस ने बताया कि दोनों पुसौर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, इसलिए जूटमिल पुलिस ने पुसौर थाना को मर्ग कायम के लिए भेजा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!