चक्रधरपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगोवापोसी में बीती रात एक ट्रैकमैन की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पवन कुमार (निवासी क्वार्टर नंबर E-11/3, रेलवे कॉलोनी) के रूप में हुई है। घटना से पूरे रेल मंडल में शोक और आक्रोश का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, क्वार्टर की दीवार में बिजली का करंट प्रवाहित हो रहा था। इसकी जानकारी पवन कुमार ने बीती रात बिजली विभाग को फोन कर दी थी, लेकिन विभाग की ओर से उन्हें शिकायत ऑनलाइन दर्ज करने की सलाह देकर मामला टाल दिया गया।अगले दिन इंजीनियरिंग विभाग में ड्यूटी के दौरान जब पवन कुमार उपस्थित नहीं पाए गए तो सहकर्मी उनके क्वार्टर पहुंचे। दरवाजा खोलने पर वे बेहोशी की हालत में बिजली के तारों में उलझे मिले। सूचना पर पहुंची टीम ने बिजली सप्लाई बंद कराई और उन्हें डांगोवापोसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद रेलकर्मियों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि डांगोवापोसी रेलवे कॉलोनी की जर्जर स्थिति और बिजली व्यवस्था को लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन रेल प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

मृतक पवन कुमार मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के निवासी थे और उनकी शादी पिछले वर्ष दिसंबर में हुई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए नोवामुंडी टिस्को अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मृतक के परिवार को दे दी गई है।

इस बीच, चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारियों की एक टीम जांच के लिए डांगोवापोसी रवाना हो गई है। रेलकर्मियों ने मांग की है कि घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!