जगदलपुर:देश-विदेश से चित्रकोट जलप्रपात को देखने आने वाले पर्यटक इंद्रधनुष पार्क में अब देख पाएंगे रामायण से जुड़ी कथाएं। जिससे बेहतरीन पर्यटन स्थल के रुप में पहचाने जाने वाले इस जलप्रपात का महत्व और बढ़ जाएगा।

मिनी नियाग्रा कहलाने वाले विश्व प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात के नजदीक अब पर्यटकों को रामायण से जुड़ी कथाएं देखने सुनने को मिलेंगी। इस जलप्रपात के पास ही भगवान राम के वनवास के दौरान जलप्रपात के नजदीक शिव पूजा को लेकर एक इंद्रधनुष पार्क बनाया जा रहा है, जो 07 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा। इसकी रुपरेखा भी प्रशासन ने तैयार कर ली है। बीते दिनों बस्तर प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पार्क का लोकपर्ण किया था और अब जिला प्रशासन ने यहां आने वाले पर्यटकों के लिए एक सुंदर व भव्य इंद्रधनुष पार्क तैयार करने की तैयारी कर ली है। जहां भगवान राम से जुड़ी कथाएं चित्रित नजर आएंगी। वहीं पौराणिक जानकारी के अनुसार प्रभु श्री राम के वनवास के दौरान सबसे ज्यादा समय उनका दंडकारण्य क्षेत्र में बीता था। जलप्रपात के नजदीक प्रभु राम ने शिव की आराधना की थी और उसी से जुड़ी कथाएं अब देश-विदेश से चित्रकोट आने वाले पर्यटकों को इंद्रधनुष पार्क में देखने को मिलेगी। प्रशासन ने इसकी डिजाइन भी तैयार कर ली है और आने वाले दिनों में काम शुरु कर दिया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!