अंबिकापुर: पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर झांसे मे लेकर ठगी करने के मामले मे पुलिस ने तीन अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के कब्जे से 65000 रुपये नगद एवं घटना मे प्रयुक्त 04 नग मोबाइल बरामद किया गया।

जानकारी के अनुसार रवि रंजन प्रकाश पिता शिवेश्वर प्रसाद सिन्हा ने रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सअप कॉल कर पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर झांसे मे लेकर अलग अलग किस्तों मे कुल 298900 रुपये की ठगी कर ली गई हैं, जिसके रिपोर्ट पर आई ई. टी. एक्ट का अपराध दर्ज किया गया।

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले से सम्बंधित तकनिकी साक्ष्य एकत्रित कर आरोपियों पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस टीम राजस्थान रवाना हुई थी, संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मामले के संदेहियो की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों ने अपना नाम (01) मुकेश कुमार भूपेश पिता चन्दगीराम उम्र 33 वर्ष निवास झेरली थाना पिलानी जिला झुंझुनू राजस्थान (02)संदीप कुमार आत्मज परमानंद उम्र 30 वर्ष निवासी सुलखानिया बड़ा थाना हमीरवारा जिला चूरू राजस्थान (03) बलवान सिंह पिता जगदीश प्रसाद उम्र 44 वर्ष निवासी हरपालू कुबड़ी थाना हमीरवारा जिला चूरू राजस्थान का बताये।आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर कमिसन के लालच मे ठगी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया।आरोपियों से 65000 रुपये नगद एवं घटना मे प 04 नग मोबाइल बरामद किया गया हैं, मामले मे आरोपी के विरुद्ध धारा 41 (ए) सी.आर.पी. सी.के निहित प्रावधानो के अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!