बलरामपुर: बलरामपुर  जिले के चौकी वाड्रफनगर क्षेत्र अंतर्गत महामाया मंदिर मोड़ के पास स्थित वेल्डिंग दुकान से चोरी गए 6 नग ऑक्सीजन गैस से भरे सिलेंडरों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी में प्रयुक्त वाहन सहित कुल ₹5.60 लाख की संपत्ति जब्त की है।

जानकारी के अनुसार प्अनिकेत सचान ने चौकी वाड्रफनगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि 7-8 जून की दरम्यानी रात किसी अज्ञात चोर ने उसकी दुकान के सामने रखे ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी कर लिए हैं। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 108/25 धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में मामले की विवेचना के दौरान संदिग्ध इंग्लेश यादव (20 वर्ष, निवासी प्रेम नगर) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने बताया कि उसने अपने साथी नवीन विश्वकर्मा (48 वर्ष, रामानुजगंज) के साथ मिलकर सिलेंडर चोरी कर कबाड़ी सुप्रीत केसरी (42 वर्ष, रामानुजगंज) को बेच दिया था।तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के 6 सिलेंडर व एक मैजिक पिकअप वाहन (झारखंड क्रमांक JH 03AM 9367) बरामद कर लिया गया है। मामले में धारा 317(2)(5), 3(5) BNS की भी वृद्धि की गई है।

इस चौकी प्रभारी धीरेंद्र तिवारी सहित सहायक उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह, आरक्षक देव कुमार, प्रबोध मिंज एवं विनोद मरावी की इस कार्रवाई में सराहनीय भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!