रायपुर। रायपुर कबीर नगर चोरी मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। कबीर नगर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पुलिस ने 37,500 रुपये नगद भी बरामद किए हैं, जिसे उसने चोरी की रकम का हिस्सा बताया।

पीड़िता देवकुंवर मरावी, निवासी अटल आवास कबीर नगर, ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 25 नवंबर की सुबह वह काम पर गई थी और शाम को लौटने पर उसने देखा कि घर की अलमारी का लॉकर टूटा हुआ है। जांच करने पर पता चला कि लॉकर में रखे सोने के आभूषण और 40,000 रुपये नकद चोरी हो चुके हैं। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

थाना प्रभारी कबीर नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही, क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी ध्यानपूर्वक खंगाले गए। जांच के दौरान पुलिस ने एक विधि से संघर्षरत बालक की पहचान की और उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में बालक ने चोरी की वारदात को स्वीकार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद नाबालिग आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड, माना रायपुर में पेश किया गया है। पुलिस का मानना है कि समय रहते उचित जांच और तकनीकी साक्ष्यों के उपयोग ने इस मामले को जल्द सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।

रायपुर कबीर नगर चोरी मामले में पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ते अपराधों के खिलाफ एक सख्त संदेश भी है, जिससे लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास मजबूत हुआ है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!