

सूरजपुर। सूरजपुर जिले के प्रेमनगर थाना अंतर्गत उमेश्वरपुर चौकी क्षेत्र के श्यामनगर गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब खेत जोतकर लौट रहे तीन युवक ट्रैक्टर पर सवार थे। तभी अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया इस हादसे में शिव नारायण सिंह नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर के पलटने से वह नीचे दब गया था। वहीं, दो अन्य युवक घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल सूरजपुर भेजा गया।
इस हादसे की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी संजय यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को तत्काल प्रेमनगर स्वास्थ्य केंद्र भेजा और मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। गांव में हादसे को लेकर शोक का माहौल है।






















