

लखनपुर/ प्रिंस सोनी: नेशनल हाईवे 130 पर लखनपुर पार्क के सामने आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बिलासपुर से अंबिकापुर की ओर सोल्ड ट्रैक्टर लोडकर जा रही ट्रेलर (क्रमांक CG 04 QL 8101) को अंबिकापुर की दिशा से आ रहे ट्रक (MH 46 BB 9440) ने जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक का अगला बाया टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार में ट्रेलर से जा भिड़ा।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा ट्रेलर में फंस गया और मौके पर ही नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। इसके बाद करीब कुछ समय बाद आवागमन सामान्य हो सका।
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। ट्रक चालक बाल-बाल बच गया, जबकि ट्रक का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है।






















