कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां अपने प्रेम को साबित करने के लिए एक युवक ने जहर खा लिया। युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया हुआ था और वहीं पर उसने प्रेमिका के कहने पर जहर खा लिया। जहर खाने के बाद युवक की तबीयत खराब होने लगी, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने शनिवार को कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।

दरअसल, कोरबा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश सिंह ठाकुर ने बताया कि लेमरू थाना क्षेत्र के देवपहरी गांव के युवक कृष्ण कुमार पंडो (20) ने कथित तौर पर जहर खाकर कर जान दे दी है। नीतीश सिंह ठाकुर ने बताया कि कृष्ण कुमार पंडो ने 25 सितंबर को जहर खाया था, जिसे 27 सितंबर को कोरबा शहर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान 8 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई। युवक के परिजनों का आरोप है कि युवक ने मौत से पहले उन्हें बताया था कि वह एक युवती से प्रेम करता था।

युवक के परिजनों के मुताबिक जब युवती के परिजनों को दोनों के बीच प्रेम की जानकारी मिली तब उन्होंने युवक को करीब के गांव स्थित अपने घर में बुलाया और प्रेम साबित करने के लिए जहर पीने की बात कही। उनकी बातों में आकर युवक ने जहर का सेवन कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक ने एक युवती के परिवार के सदस्यों के कहने पर जहर खा लिया था। पुलिस युवक की मौत के कारण और सभी पहलुओं की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!