सूरजपुर: जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ राहुल देव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, संयुक्त कलेक्टर शिव कुमार बनर्जी , प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। संयुक्त कलेक्टर श्री बनर्जी ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के तैयारियों की जानकारी दी। कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस को सादगी पूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए सभी संबंधित विभाग को कार्यभार सौंपने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना के गाइडलाइन का पालन कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं तथा मास्क पहने, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने, सैनिटाइजर का प्रयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए इस समारोह के अवसर पर मास्क पहनना, सामाजिक दूरी आदि का पालन किया जाए तथा समारोह में सांस्कृतिक समारोह और झांकियों की प्रस्तुति नहीं होगी। मुख्य समारोह प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पुलिस अमला को पुलिसिंग व्यवस्था, परेड प्रैक्टिस शासन के निर्देश का पालन करते हुए व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!