बलरामपुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का ने आज जिले के वाड्रफनगर जनपद क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय महुली,सुलसुली एवं प्राथमिक विद्यालय करमडीहा ॓ब ॑ के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया और दिव्यांग मतदाताओं, 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की जानकारी ली।
एकीकृत मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के पश्चात
कलेक्टर द्वारा मतदान केंद्रों में जाकर बूथ लेबल अधिकारियों से आवश्यक चर्चा की जा रही है। इस क्रम में आज उन्होंने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदाता सूची में दर्ज संख्या, छूटे हुए लोगों, वरिष्ट मतदाताओं , नवविवाहित मतदाताओं की जानकारी के साथ 01 अक्टूबर को 18 वर्ष पूरे करने वाले विद्यार्थियों तथा मृत लोगों की जानकारी भी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्राम सचिव, पटवारी सहित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन कार्यों को टीम वर्क के साथ गंभीरता से करने के निर्देश दिए। श्री एक्का ने बताया कि इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग और बुजुर्ग जो मतदान करने नही आ सकते उन्हे घर पर मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी ऐसे में उन्होंने बीएलओ को घर घर जाकर सत्यापन करने एवं अपने क्षेत्र के मतदाताओं, दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की जानकारी विशेष रूप से रखते हुए नाम जोड़ने और नाम काटने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने मतदाता सूची में किसी तरह की त्रुटि न हो इसे परीक्षण करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि मतदान केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर ली जाए।
  

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!