भोपाल: मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले के बिलासपुर कटनी  रेल मार्ग पर पड़ने वाले जैतहरी स्टेशन के बेलिया फाटक पर शनिवार की देर रात लगभग  दो बजे तेज रफ्तार से आ रही स्वीप्ट कार क्रमांक MP-65-C-3984 रेल्वे फाटक को तोडते हुए विलासपुर  की और से आ रही ट्रेन नम्बर 20807 विशाखापटनम अमृतसर सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा गई जिससे मौके पर ही वाहन चालक की मौत हो गई है, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, जिसे इलाज के लिए  बिलासपुर रेफर किया गया है।

जानकारी मिलते ही अनूपपुर रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर रेलवे ट्रैक से वाहन को किनारे कराया  जिससे यातायात बाधित न हो एवं पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है। वही घटना में मारे गए व घायल युवक मोजर बेयर पावर प्लांट में कार्यरत दो कर्मचारी बताए जा रहे हैं। हादसे में नरेन्द्र  वर्मा की मौत हो गई है। उनकी पहचान उनकी जेब से मिले पैन कार्ड और आधार कार्ड के जरिए हुई है जिसमें छिंदवाड़ा का पता लिखा हुआ है। वे पावर प्लांट में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे, जबकि  घायल परमेश्वर साहू है जो जूनियर इंजिनियर के पद पर पावर प्लांट में अपनी सेवा दे रहें है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।  कर घटना की जांच कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!