सूरजपुर:-रायपुर अटल नगर के निर्देशानुसार सूरजपुर स्वास्थ्य विभाग में चल रहे नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती में मनमानी ढंग से किया जा रहा है, जिससे नाराज अभ्यर्थियों ने कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है, ज्ञापन में इन बातों का उल्लेख किया गया है-

1. पात्र-अपात्र सूची क्रमांक-1 से 30 तक में अधिकतर अनुभव मितानिन वर्गों का है परंतु 02. अभ्यर्थी का जन्मतिथि से लेकर आवेदन दिनांक तक वर्षों का मेल नहीं हो रहा है।

2. जितने भी अभ्यर्थी अनुभवधारी हैं सभी के पास लगभग मितानिन का ही अनुभव है यदि सच में सभी के पास मितानिन का अनुभव है तो पे डाटा एवं कार्यानुभव क्यों नहीं दर्शाया गया है। उदारण के तौर पर एक अभ्यर्थी की जन्मतिथि 1997 की है उस अभ्यर्थी ने बी.एस.सी. नर्सिग किया है साथ ही 5 वर्ष मितानिन के पद पर कार्यरत रही है और साथ ही एक वर्ष कोविड में कार्यरत रही है इस अनुसार उसकी उम्र 27 वर्ष होना चाहिये परंतु उसकी वास्तविक उम्र 24 वर्ष है।

3.दिनांक 06/11/2021 को नर्सिंग स्टाफ की परीक्षा होनी है जिसमें भी हमें आशंका है कि मनमानी तरीके से नम्बर दिया जायेगा।

ज्ञापन के माध्यम से कहां गया है कि जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!