बलरामपुर/राजपुर –  नगर पंचायत राजपुर के नगर अध्यक्ष धरम सिंह मरावी की शिकायत पर कार्यालय कलेक्टर बलरामपुर के द्वारा नगर पंचायत राजपुर क्षेत्र में लगभग एक करोड़ बत्तीस लाख रूपये की लागत से कराए गए स्ट्रीट एवं हाइ मास्क लाइट कार्यों की जाँच की मांग करते हुए शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया हैं कि स्ट्रीट लाइट में गुणवत्ता विहीन सामग्री का उपयोग किया गया हैं जिससे हमेशा आधे से अधिक लाइट बंद पड़े रहते हैं साथ ही प्राक्कलन के अनुरूप खंभों की संख्या भी कम लगाई गई हैं जिसके कारण कई क्षेत्र में अंधेरा बना हुआ हैं।

शिकायत पर कार्यालय कलेक्टर बलरामपुर के द्वारा संज्ञान लेते हुए बीते सताइश मई को जॉच हेतु तीन सदस्यीय टीम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग बलरामपुर कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिक सेवा संभाग बलरामपुर का गठन किया था जिसपे जॉच टीम के द्वारा  जॉच की शुरूआत प्रारंभिक स्तर पर करते हुए स्ट्रीट लाइट खंभों डीपी बॉक्स वायरिंग और बल्ब की जॉच की गई वहीं जॉच दल के सदस्य सच्चितानंद कांत ने बताया कि वर्तमान में स्ट्रीट लाइट कार्य रनिंग स्थिति में हैं और जॉच के दौरान निकाय से जॉच हेतु सूची बनाकर दस्तावेजों की मांग की गई हैं जल्द ही स्ट्रीट लाइट की जॉच कार्यवाही पूर्ण की जाएगी जॉच के दौरान एसडीएम राजपुर देवेंद्र प्रधान लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी की और अमित सिंह सीएमओ रविन्द्र लाल उप अभियंता अभिषेक एक्का उपस्थित थे!

वहीं इस संबंध में शिकायतकर्ता नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह ने बताया कि में अभी निजी कार्य से बाहर हूं लेकिन जॉच टीम के द्वारा मुझे जॉच के संबंध किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी गई हैं!

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!