

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना त्रिकुण्डा के डिंडो चौकी क्षेत्रांतर्गत नाबालिग से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने डिंडो चौकी में उपस्थित होकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग पुत्री को बगल गांव के लड़के मनोज कुमार पंडो पिता शिवकुमार पंडो (25 वर्ष) ग्राम महादेवपुर ने शादी का झांसा देकर घर से भागकर अपने साथ रखकर शारीरिक शोषण किया।
प्रार्थीया के रिपोर्ट पर चौकी डिंडो में अपराध क्रमांक 04/2026 धारा 137, 64 (2)(ड) bns एवं पास्को अधिनियम की धारा 4(2),6 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने विवेचना दौरान आरोपी मनोज कुमार पंडो पिता शिवकुमार पंडो (25 वर्ष) ग्राम महादेवपुर खुटरापारा, चौकी डिंडो, जिला बलरामपुर रामानुजगंज को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की जिसमें आरोपी ने जुर्म कुबूल किया। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, आरक्षक शिवनारायण सिंह, आरक्षक नंदलाल, आरक्षक दीपक बघेल, भीम तिर्की शामिल रहे।






















