
जशपुर: जशपुर जिले के थाना कुनकुरी क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म के मामले में जशपुर पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पांच टीमों ने ब्लर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी तक पहुंच बनाई और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार 26 अप्रैल को थाना कुनकुरी में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह कुनकुरी क्षेत्र में पढ़ाई करती है और एक किराए के मकान में रहती है। 25 अप्रैल की रात लगभग 8:30 बजे वह अपने कमरे के बाहर टहल रही थी, तभी बगल के कमरे के सामने खड़ा एक अज्ञात युवक उसकी ओर बढ़ा। युवती डरकर अपने कमरे में चली गई, लेकिन युवक ने पानी मांगने का बहाना किया और पानी पीने के बहाने जबरन कमरे में घुस आया। आरोपी ने दरवाजा बंद कर युवती को जमीन पर पटक दिया और मुंह दबाते हुए जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसके रिपोर्ट पर गंभीरता से कार्रवाई करते हुए थाना कुनकुरी में बीएनएस की धारा 64, 332(B), 127(2) व 351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। चूंकि आरोपी अज्ञात था, केवल हुलिये के आधार पर पुलिस को काम करना पड़ा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में पांच पुलिस टीमों का गठन किया गया। कुनकुरी क्षेत्र के सभी 15 वार्डों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। एक ब्लर फुटेज में प्रार्थिया द्वारा बताए गए हुलिए से मेल खाता एक युवक दिखाई दिया। चेहरा स्पष्ट नहीं होने के बावजूद पुलिस ने हाइट, हेल्थ और हुलिया के आधार पर मुखबिरों को सक्रिय किया।इसी बीच सूचना मिली कि आदर्श नगर, कुनकुरी में ऐसा ही एक युवक घूम रहा है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया और पीड़िता से पहचान कराई, जिसने आरोपी की शिनाख्त की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अंकित खाखा (30 वर्ष) के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
इस संपूर्ण कार्रवाई में एसडीओपी कुनकुरी विनोद कुमार मंडावी, थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश यादव, उप निरीक्षक संतोष तिवारी, सहायक उप निरीक्षक मनोज साहू प्रधान आरक्षक रामानुजम पांडे सहित पूरी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि चूंकि मामला बहुत ही संगीन व संवेदनशील था, पुलिस की टीम ने बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से आरोपी को 24घंटे के भीतर पकड़ लिया । टीम में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों को नगद ईनाम से पुरुष्कृत किया जावेगा।