बलरामपुर। बलरामपुर जिले के चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर पुलिस ने मंदिर से माता पार्वती की संगमरमर की मूर्ति चोरी करने वाले आरोपी को घटना के महज 24 घंटे के भीतर और रिपोर्ट दर्ज होने के  महज 5 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार, वाड्रफनगर के पुजारी जैनेंद्र मिश्रा ने 6 जुलाई की सुबह रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मंदिर का दरवाजा टूटा हुआ मिला और माता पार्वती की मूर्ति (कीमत लगभग ₹8000) चोरी हो चुकी है। मामले में अपराध क्रमांक 131/25 धारा 331(4), 305(घ) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

विवेचना के दौरान संदेही छोटेलाल कनौजिया (46 वर्ष), निवासी करमडीहा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने मूर्ति चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि उसने मूर्ति अपने वाड्रफनगर वार्ड क्रमांक 4 स्थित घर में छुपा रखी है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मूर्ति को बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को 7 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय वाड्रफनगर में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। संपूर्ण कार्रवाई में वाड्रफनगर चौकी प्रभारी धीरेन्द्र तिवारी, सहायक उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह, आरक्षक देवकुमार,धीरेन्द्र तिवारी आदि की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!