रायपुर: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में स्कूल रेडीनेस विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। एससीईआरटी के अतिरिक्त संचालक डॉ. योगेश शिवहरे ने प्रारंभिक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यशाला राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित है। उन्होंने बालवाड़ी और स्कूल रेडिनेस के बीच के अंतर को संक्षेप में बताया। कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों को बुनियादी भाषा, बुनियादी गणित सिखाना है। बच्चों को स्कूल के माहौल में ढालकर खेल-खेल में पढ़ाई की ओर अग्रसर करना है। उन्होंने 28 जिलों से आए प्रतिभागियों से संकल्प लिया कि पांच दिवसीय कार्यशाला में दी जाने वाली जानकारी को पूरी तन्मयता से ग्रहण कर अपने स्कूलों में जाकर शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे।

राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के सहायक संचालक प्रशांत कुमार पाण्डेय ने कहा कि बच्चों के साथ बच्चे बनकर उनकी कोमल भावनाओं को समझकर उन्हें सिखाना होगा। कार्यशाला को रूचिपूर्ण बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया हैै। कार्यक्रम का संचालन सुनील मिश्रा और आभार प्रदर्शन जोगेश्वर साहू ने किया। कार्यशाला में प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. जयाभारती चन्द्राकर, एलएलएफ नई दिल्ली से ट्रेनिंग कोआर्डिनेटर निधि काजी, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से लोकेश प्रसाद दास, प्रथम फाउंडेशन से हितेश साहू सहित 28 जिलों के 135 प्रतिभागी शामिल हुए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!