बलरामपुर।  बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र अंतर्गत महावीरगंज में शनिवार रात एक नर हाथी मृत अवस्था में पाया गया। घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। हाथी का शव गांव के ही रामबरन कोडाकू के घर के सामने मिला, जिससे ग्रामीणों में दहशत और जिज्ञासा दोनों का माहौल बना हुआ है।सूचना मिलते ही डीएफओ आलोक वाजपेयी, रेंजर निखिल सक्सेना और एसडीएम आनंद नेताम मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल के चारों ओर घेराबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था कर दी है। वहीं, बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जुट गए।

वन विभाग अधिकारियों के अनुसार मृत हाथी वाड्रफनगर के रजखेता क्षेत्र से रामानुजगंज वन परिक्षेत्र की ओर आया था। इसकी गतिविधियों की जानकारी पहले ही विभाग को मिल चुकी थी, जिसके बाद टीम लगातार निगरानी कर रही थी। दिनभर यह हाथी बसकटिया जंगल और आसपास के इलाकों में देखा गया था।फिलहाल हाथी की मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। विभाग ने पंचनामा कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!