बिलासपुर। चोरी की बढ़ती हुई घटनाओं को देखते हुए एसपी रजनेश सिंह ने कबड़ियो पर प्रहार किया है। पुलिस टीम ने 18 लाख के अवैध कबाड़ के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिला कि परसदा बबलू उर्फ जसमुद्दीन खान की कबाडी दुकान मे ट्रक एवं पीकप मे लोड हो रहा है कि सूचना पर मौके पर जाकर ट्रक एवमं पीकप तथा कबाड दुकान को चेक करने पर भारी मात्रा मे ट्रक का बाडी , लोहे का एंगल एवं अन्य सामान मिला।जिसके संबध मे ट्रक चालक गोलू यादव एवं पिंटू बांधे से पुछताछ करने पर उक्त कबाड को जसमुद्दीन एवं सुरेन्द्र कोसले का होना बताया उक्त दोनो मालिको को  मौके पर तलब कर ट्रक एवं पीकप मे लोड कबाड का दस्तावेज मांग करने पर नही होना बताने पर मामला चोरी का अंदेशा माल होने से मौके पर ट्रक एवं पीकप मय कबाड जिसमे ट्रक कीमत करीबन 10 लाख पीकप 5 लाख एवं जब्त कबाड की कीमती 3 लाख जुमला 18 लाख रुपये को धारा 41(1-4) जा.फौ/379 भादवि मे जप्त कर कबाड मालिको के विरुद्ध 1. जसमुद्दीन खान पिता कुतुबुद्दीन खान उम्र 45 साल निवासी भारती नगर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर 2. सुरेन्द्र कोसले पिता चंन्द्र प्रकाश कोसले उम्र 28 साल निवासी अमेरी थाना सकरी जिला बिलासपुर कार्यवाही किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!