Oplus_0

बलरामपुर/राजपुर।अंबिकापुर रामानुजगंज नाका से पस्ता व बलरामपुर से रामानुजगंज तक 343 सड़क पूरी तहत से जर्जर हालत में पड़ा हुआ है। वाहन चालकों को गड्ढों में सड़क ढूढ़ना पड़ रहा है। वही राजपुर नगर की जर्जर हालत सड़क के कारण नगरवासी, व्यापारी व दो पहिया वाहन चालक धूल के गुबार से परेशान है।

सोनार समाज के ब्लॉक अध्यक्ष व समाजसेवी सुरेश सोनी ने नगर पंचायत के उपाध्यक्ष संजय सिंह को ज्ञापन सौंपकर नगर की सड़क पर पानी छिड़काव की मांग की है। सुरेश सोनी ने कहा कि एनएच 343 सड़क पूरी तरह से जर्जर हालत में पड़ा हुआ है, एक सप्ताह के बाद धनतेरस व दीपावली आने वाला है। नगर के व्यापारी अपनी-अपनी दुकानें सफाई कर धनतेरस व दीपावली की तैयारी में लगे हुए है। नगर की सड़क पर पानी छिड़काव से नगरवासी, व्यापारी व दो पहिया वाहन चालकों को धूल के गुब्बार से राहत मिलेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!