बलरामपुर। बलरामपुर जिले के आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल बरियो में आज शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक  उद्देश्वरी पैकरा उपस्थित रहीं। उन्होंने नवनिर्मित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की गरिमा को और अधिक बढ़ाते हुए अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें प्रमुख रूप से भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह, बरियों मंडल अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल (छोटू),जनपद अध्यक्ष विनय भगत, जनपद उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल, कमला राम, सुमन गुप्ता, सुनील जायसवाल, सुरेश जयसवाल, पुरन नेताम, बसंती राजवाड़े, हरि नागेश, रवि टेकाम, धरम सिंह, सुदर्शन, विष्णु अग्रवाल, अनिल जायसवाल, पप्पू जायसवाल, प्रवीण चौबे, राजकमल जायसवाल, बृजपाल सिंह, मितलेश पटेल, राजेश्वर पैकरा, रूबी महंत, हिमांशु, रमेश पटेल, घासी पंडा, तपेश पड़ो, रामबली पंच, राजकुमार, जय सिंह, शिव प्रसाद और विकास श्रीवास्तव शामिल थे।इसके अलावा राजपुर और बारियों तहसीलदार नरेंद्र कंवर, खंड शिक्षा अधिकारी आदित्य पटनवार, विद्यालय के प्राचार्य, समस्त शिक्षकीय स्टाफ, छात्र-छात्राएं, अभिभावकगण एवं क्षेत्र के ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

विधायक  उद्देश्वरी पैकरा ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही समाज को सशक्त बनाने का माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन, अनुशासन और संस्कारों के महत्व के बारे में बताया।कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसमें स्वागत गीत, नृत्य और प्रेरणादायक भाषण शामिल थे। उपस्थित अतिथियों ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और विद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।अंत में विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक जयघोष और राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!