
राजनांदगांव: राजनांदगांव पुलिस ने साइबर अपराधों पर लगाम कसने के लिए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। “मिशन साइबर सुरक्षा”के तहत थाना घुमका और साइबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त टीम ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 7 म्यूल बैंक खाता धारक और 5 बैंक खाता सप्लायर शामिल हैं। इन खातों का उपयोग साइबर ठगी में किया जाता था।
दरअसल राजनांदगांव जिले में साइबर ठगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। सप्ताह भर पहले भी एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।इस बार घुमका थाना क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की 11 खातों में कुल 9,58,718 रुपये साइबर ठगी से जुड़े पाए गए। यही नहीं, गिरफ्तार आरोपियों के खातों में 2.37 करोड़ रुपये के संदेहास्पद लेन-देन की भी जानकारी मिली है, जो साइबर अपराध की व्यापकता को दर्शाता है।
गिरफ्तार आरोपियों ने महज कुछ पैसों के लालच में अपने बैंक खाते, एटीएम कार्ड, रजिस्टर्ड सिम और चेकबुक साइबर ठगों को सौंप दिए।इन खातों का इस्तेमाल अवैध लेन-देन और साइबर अपराधों में किया जाता था। पुलिस ने इन सभी आरोपियों को धारा 317(2), 317(4), 317 (5), 111(3)(5) बीएनएसके तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जयप्रकाश वर्मा, टिकेन्द्र कुमार, मानस पटेल, इंद्र कुमार वर्मा, देवव्रत निषाद, संजय कुमार साहू, मंगलम सोनी समेत कुल 12 लोग शामिल हैं।