
बलरामपुर:छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले 04 जुलाई 2025 को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रवास पर रहेंगी। इस दौरान 04 जुलाई को दोपहर 12ः00 बजे संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी लेंगी।