
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर-पतरातू में संचालित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में धूमधाम से शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।
ग़ौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 16 जून, 2025 से नया शिक्षा सत्र प्रारंभ हो गया है। इस दौरान पूरे प्रदेश में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल पतरातू में भी बड़े ही धूमधाम से शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चे बेहद उत्साहित नज़र आए। बच्चों को तिलक लगाकर विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया गया। प्राचार्य आशुतोष झा ने बच्चों को संबोधित करते हुए आगामी शैक्षणिक सत्र में विद्यालयीन गतिविधियों में पूरी सक्रियता के साथ भाग लेने का आह्वान किया। इस दौरान समस्त शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी नज़र आई।