अंबिकापुर: यातायात पुलिस व निगम ने जिला अस्पताल अंबिकापुर के सामने की यातायात व्यवस्था को सुधारने हेतु अस्पताल के सामने खड़े एंबुलेंस, अन्य वाहन तथा सड़क किनारे स्तिथि ठेले एवं गुमटीयो को रामानुज क्लब मैदान में स्थानांतरित किया गया।

ठेला एवं गुमटी संचालको को सरगुजा पुलिस एवं नगर निगम प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा सड़क किनारे दुकान नहीं लगाने एवं नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई, नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई, एवं जिला अस्पताल के सामने खड़े निजी एंबुलेंस एवं अन्य वाहनो को रामानुज क्लब मैदान में स्थानांतरित करने एवं सड़क किनारे किसी भी प्रकार का अव्यवस्था ना करने हेतु निर्देशित किया गया।

यातायात पुलिस द्वारा रामानुज क्लब मैदान को अस्थाई पार्किंग के रूप में उपयोग करने की जानकारी आसपास के नागरिकों, दुकान संचालकों एवं वाहन मालिकों को जानकारी दी गई, सरगुजा पुलिस आम नागरिकों से भी निवेदन करती है कि जिला अस्पताल के सामने रामानुज क्लब मैदान में अपने वाहनो की पार्किंग करना सुनिश्चित करें एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सरगुजा पुलिस की मदद करें।

इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक इमानुएल लकड़ा, रक्षित निरीक्षक जयराम चरमाको चौकी प्रभारी मणिपुर सरफराज फिरदौसी, नगर निगम की टीम एवं यातायात पुलिस के अधिकारी/ कर्मचारी एवं आसपास के वरिष्ठ नागरिक, दुकान संचालक उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!