नई दिल्लीः दिवाली के अवसर दिल्ली समेत देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश नहीं होगी। हालांकि हल्की ठंड का एहसास जरूर होगा। जबकि गुजरात समेत देश के कुछ राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी। देश के अधिकतर हिस्सों से मानसून चला गया है। इसलिए बारिश की उम्मीद नहीं है।

गुजरात में दिवाली पर बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, दिवाली और गुजराती नववर्ष के आसपास गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि 20, 21 और 22 अक्टूबर को दक्षिण गुजरात के डांग, नवसारी, वलसाड सहित जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है और राज्य के बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। डांग, नवसारी और वलसाड तालुकाओं में गुरुवार को हल्की बारिश हुई। 

दिवाली पर देश के कई राज्यों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 7 दिनों के दौरान केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है। 18-23 तारीख के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल, माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। 20 और 21 अक्टूबर को अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी।

वहीं, 19 और 20 अक्टूबर को ओडिशा में बारिश हो सकती है। 18-21 अक्टूबर के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ गरज के साथ बारिश होगी। दिवाली के दौरान इन राज्यों में बारिश त्यौहार का मजा किरकिरा हो सकता है।

यूपी में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के अनुसार, 18 से 20 अक्टूबर तक यूपी के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहने की संभावना है। राज्य में चल रही हल्की उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। इससे दिन के मुकाबले रातें ठंडी रहेंगी। कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश की भी संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम

पिछले 24 घंटों में दिल्ली और एनसीआर के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आया है। दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 30 से 32°C और 17 से 18°C के आसपास बना हुआ है। मौसम फिलहाल साफ़ रहने की उम्मीद है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना नहीं है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!