

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर फोटो डालना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की सक्रियता से गौरेला थाना पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 19 अगस्त को इंस्टाग्राम पर एक युवक द्वारा हाथ में तलवार लेकर फोटो अपलोड किए जाने की जानकारी पुलिस की मॉनिटरिंग टीम को मिली। इस पर पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल एवं डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में गौरेला थाना की टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। प्रधान आरक्षक मोहन रजक, आरक्षक कौशलेंद्र बघेल और सजनि अशोक सोनवानी ने आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अंकित यादव पिता दरयाव यादव, निवासी मंगली बाजार, गौरेला है। पूछताछ में उसने बताया कि अपने जन्मदिन के अवसर पर हथियार लेकर फोटो खिंचवाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। पुलिस ने उसके पास से लोहे की तलवार जब्त कर ली और आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 227/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जिला पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि सोशल मीडिया पर हथियार लहराने, भड़काऊ या हिंसात्मक सामग्री अपलोड करना गंभीर अपराध है और ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।जीपीएम पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया का उपयोग जिम्मेदारी और सकारात्मक उद्देश्यों के लिए करें। किसी भी अवैध गतिविधि या हथियार संबंधी पोस्ट करने से बचें। यदि इस प्रकार की किसी हरकत की जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।






















