रायगढ़ में आंगनबाड़ी भवन तोड़फोड़ मामला: प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार

रायगढ़। जूटमिल थाना क्षेत्र में 17 अगस्त को हुए आंगनबाड़ी भवन तोड़फोड़ प्रकरण में पुलिस ने धमतरी निवासी प्रॉपर्टी डीलर आदिल कुछावा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आदिल उस समय स्थानीय लोगों को डराने और खुद को प्रभावशाली नेताओं से जुड़ा बताकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था।

घटना संत विनोबा नगर में हुई थी, जहां दीपक महोबिया, मुकेश कुमार जैन और जेसीबी चालक फिदा हुसैन मौके पर पहुंचे थे। मोहल्लेवासियों के विरोध पर आरोपियों ने तहसील आदेश का हवाला देकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की। सूचना मिलने पर जूटमिल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों को पकड़कर थाने ले गई।

पुलिस जांच के दौरान पता चला कि दीपक महोबिया ने मोबाइल पर कॉल कर स्थानीय लोगों को डराने का प्रयास किया था। कॉल डिटेल की जांच में नंबर धमतरी निवासी आदिल कुछावा का निकला। आदिल के खिलाफ पहले भी धमतरी, बालोद और रायपुर में कई मामले दर्ज हैं। विशेष टीम के गठन के बाद आदिल को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने खुद को नेताओं से जोड़कर डराने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी का एपल आईफोन 16 प्रो मैक्स जब्त किया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में कार्रवाई हुई। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने साफ किया कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई से इलाके में स्पष्ट संदेश गया है कि कोई भी कानून तोड़ने वाला प्रभावशाली क्यों न हो, उसे कानून के तहत ही सजा मिलेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!