रायपुर। राजधानी के सदर बाजार क्षेत्र में सालों से चल रही गुड़ाखू फैक्ट्री में शुक्रवार शाम को बड़ी घटना हो गई. इस घटना में फैक्ट्री में काम करने वाले तीन श्रमिकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद घबराए फैक्ट्री के संचालक ने भी पुलिस को देर से जानकारी दी.पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोपहर 3:30 से 4:00 बजे के आसपास गुड़ाखू फैक्ट्री में घटना हुआ लेकिन, तब पुलिस को कुछ नहीं बताया गया.जानकारी मिलने पर लगभग 2 से ढाई घंटे बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.

सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की टीम मौके पर पहुंची. अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, गुड़ाखू फैक्ट्री में रोज की तरह काम जारी था. जिस टैंक में गुड़ाखू बनाने के लिए केमिकल रखा जाता है उसमें गिर जाने के कारण तीन श्रमिकों की मौत की बात सामने आई है. जिस टैंकर में श्रमिक गिरे उसमें तेज दुर्गंध वाला का काला केमिकल मौजूद होने की बात कही जा रही है.इसी से गुड़ाखू तैयार किया जाता है। माना जा रहा है कि इस टैंक में गिरने के बाद दम घुटने की वजह से श्रमिकों की जान गई होगी। हालांकि मौत के कारणों का पता लगाने सुबह शनिवारद को शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

पुलिस इस मामले में गुड़ाखू फैक्ट्री के संचालकों के खिलाफ श्रमिकों के प्रति लापरवाही बरतने, बिना किसी सुरक्षा उपाय के काम करवाए जाने के मामले में केस भी दर्ज कर सकती है। बहरहाल, अफसर गुड़ाखू फैक्ट्री के मैनेजर और दूसरे स्टाफ से घटना के संबंध में हर जानकारी जानकारी हासिल कर रहे हैं.

इन श्रमिकों की गई जान

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 28 साल के पुरुषोत्तम साहू की मौत हुई है. यह नेहरू नगर चांदनी चौक का रहने वाला था। 59 साल के नेतराम साहू ने भी अपनी जान गंवाई है, यह शहीद नगर खमतराई इलाके के रहने वाले थे. आमापारा धोबी तालाब के पास रहने वाले 40 साल के जोगेश्वरी उइके की भी गुड़ाखू फैक्ट्री में हुए हादसे में मौत हुई है.

अस्पताल वालों ने दी पूलिस को खबर

सूत्रों के अनुसार, राजधानी के बड़े कारोबारी समूह शर्मा ब्रदर्स द्वारा चलाए जाने वाले सूरज छाप गुड़ाखू ब्रांड की इस फैक्ट्री में हादसे की खबर को दबाने की भरपूर कोशिश की गई। जानकारी मिली है कि जब अधमरी अवस्था में श्रमिकों को अस्पताल ले जाने की मजबूरी आन पड़ी तो तात्या पारा के यशवंत अस्पताल के कर्मचारियों ने पूलिस को सूचना दी। इसके बाद यह मामला खुला.रायपुर का बड़े कारोबारी परिवार के शर्मा ब्रदर्स इस फैक्ट्री के मालिक हैं, सुनील शर्मा, मनीष शर्मा और श्याम शर्मा जैसे नाम इस फैक्ट्री से जुड़े हुए हैं। रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में शर्मा बंधुओं का करोड़ों का कारोबार फैला हुआ.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!