सूरजपुर: परीक्षा पे चर्चा 2026 का नौवां संस्करण जनवरी 2026 में आयोजित होगा। केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह कार्यक्रम पीएम मोदी का एक इंटरैक्टिव प्लेटफॉर्म है, जिसमें देश-विदेश के विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक परीक्षा से जुड़े तनाव, अनुभव और सकारात्मक तैयारी पर चर्चा करते हैं। कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन  MyGov पोर्टल (innovateindia1.mygov.in) पर शुरू हो चुके हैं और इसकी अंतिम तिथि 11 जनवरी 2026 है। कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थीए शिक्षक और अभिभावक ऑनलाइन डब्फ आधारित प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं।

तनाव को कम करने का प्रयास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देशभर के विद्यार्थियों, शिक्षकों और पालकों को सीधे संवाद करने का एक और सुनहरा अवसर मिल रहा है। प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी परीक्षा पे चर्चा के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जो इस श्रंखला का 9 वाँ संस्करण होगा। इस मंच के माध्यम से  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्यों से चयनित बच्चों द्वारा परीक्षा से संबंधित पूछे गए सवालों के जवाब देकर उनका मार्गदर्शन करेंगे और उनके तनाव को कम करने का प्रयास करेंगे।

सपनों और लक्ष्यों को पूरा करने के लिए उनकी मदद कर सकें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी माता-पिता और शिक्षकों के साथ बातचीत भी करते हैं, ताकि वे छात्रों के सभी सपनों और लक्ष्यों को पूरा करने के लिए उनकी मदद कर सकें और अपने बच्चों और छात्रों को एग्जाम के तनाव को दूर करने में मदद कर सकें।  परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में केवल कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्र एवं कक्षा 6 से 12 छात्रों के पेरेंट्स रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करके वे अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। गौरतलब है कि पीपीसी 2025 के 8 वें संस्करण ने भारत और विदेशों में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से पंजीकरण के मामले में एक अभूतपूर्व मील का पत्थर स्थापित किया है। कार्यक्रम की अपार लोकप्रियता छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को संबोधित करने और परीक्षाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने में इसकी सफलता को उजागर करती है।

प्रतिभागी अपने प्रश्न 11 जनवरी 2026 तक अपलोड कर सकते हैं

 इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 वीं के विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक सभी अपने प्रश्न अधिकतम 500 शब्दों में तैयार कर सकते हैं। प्रश्न अपलोड करने की सुविधा भारत सरकार के पोर्टल   http://innovateindia1.mygov.in  पर उपलब्ध है।  परीक्षा पे चर्चा विकल्प में प्रतिभागी पुरस्कारों से जुडी तिथियों और अन्य दिशा-निर्देशों की जानकारी देख सकते हैं। कार्यक्रम के लिए प्रश्न अपलोड करने की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और प्रतिभागी अपने प्रश्न 11 जनवरी 2026 तक जमा

जिला सूरजपुर शिक्षा विभाग की पहल :–


आपको बता दें कि कलेक्टर  एस जयवर्धन के मार्गदर्शन में  जिला सूरजपुर का शिक्षा एवं समग्र शिक्षा विभाग ने विशेष रणनीति बना कर अधिकतम छात्रों को परीक्षा पर चर्चा में रजिस्ट्रेशन करने का अभियान चलाया है। जिले को 96 हजार लक्ष्य परीक्षा पर  चर्चा का रजिस्ट्रेशन का मिला हुआ है। विभाग से मिली प्राप्त अंतिम जानकारी तक 40% से ज्यादा यानी 38000 छात्रों अभिभावकों एवं शिक्षकों ने परीक्षा पर चर्चा का रजिस्ट्रेशन कराया है गत दिनों “वीर बाल दिवस समारोह” के अवसर पर एक ही दिन में 9500 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुआ जो टोटल लक्ष्य का 10%है। 26 नवंबर को  प्रदेश भर में एक दिन में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन करने का रिकॉर्ड स्थापित हुआ। परीक्षा पर चर्चा मे खंड स्तरीय शिक्षा अधिकारी, संकुल समन्वयक और शिक्षकों ने सभी 6 से 12  कक्षा तक के छात्र छात्राओं का शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन के लिए प्रयासरत हैं। परीक्षा एक ऐसा विषय है जिस पर सुनते ही मानसिक तनाव, असहजता एवं डर का वातावरण छात्रों में रहता है इसी डर को दूर करने के लिए परीक्षा पर चर्चा में रजिस्ट्रेशन कर करके छात्र  प्रधानमंत्री से सीधे संवाद स्थापित करेंगे एवं लाइव प्रसारण भी देख सकेंगे, जिससे उनके मन में तनाव , भय आदि का वातावरण दूर होकर के स्वस्थ प्रतियोगात्मक परीक्षा में भाग लेंगे और अच्छे नंबर ला सकते हैं।

अंगना में शिक्षा, माताओं ने लिया हिस्सा :–

गांव गांव में अंगना में शिक्षा से जुड़ी माताएं छात्रों के रजिस्ट्रेशन के लिए आगे आई हैं और उन्हें प्रेरित कर रही हैं तथा माताएं स्वयं अपना रजिस्ट्रेशन अभिभावक के रूप में करा रही हैं ।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!