रायपुर में सियासत उस वक्त गरमा गई जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हनुमान चालीसा को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। भूपेश बघेल हनुमान चालीसा बयान पर तंज कसते हुए चंद्राकर ने कहा कि बघेल भले ही हनुमान चालीसा पढ़ते हों, लेकिन उनका साथ “खड़े कुंभकरण-रावण” के साथ नजर आता है। उन्होंने दावा किया कि बघेल की वाणी और आचरण में हनुमान चालीसा का कोई प्रभाव दिखाई नहीं देता।

नाम नहीं, नियमों पर हो बहस

कांग्रेस द्वारा किसी नाम के विरोध पर चंद्राकर ने स्पष्ट किया कि विवाद नाम को लेकर नहीं, बल्कि उसके प्रारूप और नियमों को लेकर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नए कानून के नए स्वरूप पर चर्चा जरूरी है। साथ ही यह भी जोड़ा कि भाजपा ने कभी राजीव गांधी या इंदिरा गांधी का नाम नहीं हटाया, वे सभी के लिए पूजनीय हैं और महात्मा गांधी विश्व आइकॉन हैं।

राहुल गांधी दौरे पर कटाक्ष

राहुल गांधी के संभावित छत्तीसगढ़ दौरे पर भी अजय चंद्राकर ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पहले आत्मचिंतन करना चाहिए कि पांच साल सत्ता में रहने के बाद जनता ने उन्हें क्यों नकारा। आरोप लगाया कि पार्टी के पास कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण का स्पष्ट विजन नहीं है और ग्रामीण कार्यकर्ता परेशान हैं।

कांग्रेस संगठन और गिरफ्तारी पर बयान

दिल्ली में कांग्रेस की बैठक पर टिप्पणी करते हुए चंद्राकर ने कहा कि पार्टी अब तक ब्लॉक अध्यक्ष तक तय नहीं कर पा रही है। वहीं, कांग्रेस नेता विनोद तिवारी की गिरफ्तारी पर उन्होंने साफ कहा कि यह न्यायालय के आदेश से हुई है, न कि भाजपा के कहने पर।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!