बलरामपुर: बलरामपुर जिले के  रघुनाथनगर पुलिस ने मवेशी तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पिकअप वाहन से अवैध मवेशी तस्करी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से मवेशी और तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

रघुनाथनगर पुलिस के अनुसार  25 अप्रैल 2025 को थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र जायसवाल को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम नवगई निवासी मुन्नी लाल यादव पिकअप वाहन क्रमांक जेएच 03 वी 8095 में अवैध रूप से मवेशियों को भरकर ग्राम गेनयारी (मध्यप्रदेश) की ओर बूचड़खाने ले जाने की तैयारी में है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नवगई पुलिया रोड के पास घेराबंदी कर वाहन को रोककर जांच की। वाहन में 6 बैलों को अमानवीय तरीके से रस्सियों से बांधकर ठूंस-ठूंस कर भरा गया था।मौके से मुन्नी लाल यादव (65 वर्ष), निवासी नवगई और वाहन चालक गणेश केसरी (40 वर्ष), निवासी बलंगी बनियापारा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने मवेशी तस्करी की बात स्वीकार की। आरोपियों के पास से मवेशी परिवहन के कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। मौके पर ही छह बैलों (कीमत लगभग 35,000 रुपये) और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया।आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 50/2025, धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

तीसरा आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

इस मामले में फरार  तीसरे आरोपी देवकुमार केसरी, निवासी केसारी, थाना रघुनाथनगर को भी बाद में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस तरह कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!