

अंबिकापुर: सरगुजा रेंज मे सरगुजा पुलिस द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर सघन सुरक्षा जांच की जा रही रही है।जिला मुख्यालय सहित प्रत्येक थाना स्तर पर होटल, लॉज, ढाबा, धर्मशाला सतत चेकिंग की जा रही है।पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हेतु क्यूआरटी दस्ते सहित अतिरिक्त बल जिले मे तैनात किये गए हैं।
वीवीआईपी प्रवास के पूर्व लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर शहर मे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया हैं ।पुलिस टीम द्वारा अभियान चलाकर होटल, लॉज, ढाबा एवं धर्मशाला चेक किये जा रहे हैं एवं जिला मुख्यालय सहित प्रत्येक थाना स्तर पर वाहनों की कड़ी जांच कर प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु संदिग्धो पर कड़ी नजर रखी जा रही हैं।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा जिले मे अतिरिक्त बल के रूप मे क्यूआरटी दस्ते को तैनात कर किसी भी प्रकार की क़ानून व्यवस्था मे तत्काल मौक़े पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं, एवं शहर के सभी पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को अपने अपने थाना छेत्रो मे लगातार गस्त कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया हैं, साथ ही सघन चेकिंग अभियान के दौरान चौक चौराहो मे अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया हैं।






















