.शिक्षकों को शून्य निवेश नवाचार को अपने-अपने विद्यालयों में शत्-प्रतिशत लागू करने का किया गया आव्हान

बलरामपुर: जिला शिक्षा अधिकारी के.एल.महिलांगे के निर्देशन में जिले के प्राथमिक स्तर के शिक्षकों को ऑनलाईन शून्य निवेश नवाचार प्रशिक्षण में कुल 45 मॉड्यूल के माध्यम से श्री अरविन्दो सोसायटी के द्वारा विगत् दो वर्षों में जिले के 50 शिक्षकों को अपने विद्यालय को रोल मॉडल के रूप में विकसित करने हेतु प्रशिक्षण सम्पन्न हुई।

ऑनलाईन प्रशिक्षण समाप्ति पश्चात् जिले के 50 शिक्षकों को अरविन्दों सोसायटी के मेंटर विनित भट्ट के द्वारा 05 मार्च को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या बलरामपुर में आयोजित सम्मान समारोह में प्रमाण पत्र तथा बैनर का वितरण किया गया। इस सम्मान सह प्रमाण पत्र वितरण में उपस्थित जिला नोडल बंधेश सिंह सहायक संचालक एवं सहायक परियोजना समन्वयक बसंत सिंह ने प्रशिक्षण पूर्ण किये समस्त शिक्षकों को शून्य निवेश नवाचार को अपने-अपने विद्यालयों में शत्-प्रतिशात लागू करने का आव्हान किया। प्रशिक्षण नोडल एवं सहायक संचालक बंधेश सिंह ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षण में प्राप्त नवाचार को विद्यालयीन धरातल में शत्-प्रतिशत उपयोग करने के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया। इस दौरान सहायक परियोजना समन्वयक ने कहा कि प्रशिक्षण में प्राप्त नवाचार प्रशिक्षण तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि स्कूली बच्चों को इसका लाभ प्राप्त हो। अरविन्दो सोसायटी के मेंटर विनित भट्ट ने अपनी संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि शून्य निवेश नवाचार प्रशिक्षण में दिये गये समस्त बिन्दुओं की मॉनिटरिंग अरविन्दो सोसायटी के किसी एक मेटर के द्वारा चयनित विद्यालयों का सतत् मॉनिटरिंग कर लागू करने में मदद करेगी जो आगामी एक वर्ष तक जिले में उपस्थित रहेंगे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!