बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना रामानुजगंज पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत चल रहे प्रकरण में एंड टू एंड कार्रवाई जारी रखते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इस मामले में अब तक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा चुका हैं।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर ने जिले में नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर कड़ी नजर रखने और संलिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में 12 अक्टूबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंटू सोनी पिता प्रमोद सोनी (21 वर्ष) निवासी रामानुजगंज को रिंग रोड के पास नशीले इंजेक्शन और टेबलेट की बिक्री हेतु ग्राहकों की तलाश करते हुए पकड़ा था। उसके कब्जे से गवाहों के समक्ष अल्प्राजोलम टैबलेट 210 नग, रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 07 नग और एविल इंजेक्शन 05 नग बरामद किए गए थे।प्रकरण में आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सप्लाई चैन से जुड़े आरोपियों दिलीप उर्फ भलटू गुप्ता, पिता मनोज गुप्ता,(25 वर्ष) और रमेश कश्यप, पिता महेश कश्यप, (49 वर्ष) को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।आरोपी तूफानी पासवान पिता प्रसिद्ध पासवान (25 वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 06, रामानुजगंज नशीले इंजेक्शन एवं दवाओं के अवैध कारोबार में संलिप्त पाया गया था।आरोपी घटना के बाद से फरार था।जिसे 19 नवम्बर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।इस मामले में अब तक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!