बलरामपुर।बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना अंतर्गत पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित धनवार चेकपोस्ट पर  कार्रवाई में करीब 14 क्विंटल 44 किलोग्राम डोडा  बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपए आंकी गई है।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा दीपक कुमार झा के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के निर्देशन में जिले भर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विश्वदीपक त्रिपाठी और अनुविभागीय अधिकारी रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में पुलिस ने सरहदी क्षेत्रों में पेट्रोलिंग और नाकेबंदी तेज कर रखी है। जानकारी के अनुसार 8 जून 2025 को थाना बसंतपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि धनवार आरटीओ बैरियर के पास एक संदिग्ध ट्रक खड़ा है, जिसमें नशीली सामग्री हो सकती है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक की तलाशी ली। तलाशी में ट्रक से  90 बोरियों में भरा हुआ डोडा चूरा मिला, जिसका कुल वजन 14 क्विंटल 44 किलोग्राम निकला। मौके पर मौजूद गवाहों की उपस्थिति में नशीले पदार्थ को जब्त किया गया। मामले में थाना बसंतपुर में धारा 15 (सी), 25, 29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!