अंबिकापुर: सरगुजा जिले  के थाना दरिमा पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है, जिसने एक ही जमीन को पहले एक व्यक्ति को बेचने का समझौता कर रजिस्टर्ड एग्रीमेंट किया और बाद में धोखाधड़ी करते हुए वही जमीन किसी अन्य व्यक्ति को पुनः बेच दी। पुलिस ने मामले में  आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

पुलिस ने बताया कि अजय कुमार पाण्डेय, निवासी केदारपुर अंबिकापुर ने 5 जून 2024 को थाना दरिमा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी बलिराम ने जुलाई 2023 में ग्राम दरिमा स्थित अपनी जमीन 5 लाख रुपये में बेचने का सौदा किया था। प्रार्थी ने 50,000 रुपये चेक के माध्यम से अदा कर 28 जुलाई 2023 को रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कराया और कब्जा भी प्राप्त कर लिया। लेकिन बाद में आरोपी ने उक्त जमीन को किसी अन्य को बेच दिया।मामले की जांच के दौरान आरोपी बलिराम, निवासी खजरी, फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर दरिमा पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक भरतलाल साहू के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह, आरक्षक जितेन्द्र लकड़ा, जगेश्वर बघेल, अरविन्द मिंज, अकलेश यादव, रंजीत गुप्ता और तेज राम भगत की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!