गौरेला–पेंड्रा–मरवाही: जिले की पुलिस ने सरहदी जंगलों और दूरस्थ इलाकों में लंबे समय से सक्रिय जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत के निर्देशन में डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा एवं एसडीओपी गौरेला श्याम सिदार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में कुल 18 जुआरी पकड़े गए, जबकि करीब 15 लाख रुपए से अधिक की मशरूका जप्त की गई। जंगलों में लगातार बदलते स्थान और नेटवर्क की समस्या का फायदा उठाकर जुआरी पकड़ से बच रहे थे, लेकिन पुलिस टीम की रणनीति ने उनकी सारी चालाकियों को ध्वस्त कर दिया।

अभियान की शुरुआत 22 नवंबर को डोंगरीटोला बांध क्षेत्र से हुई। सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश दी, जहां तुलसी सोनी, रंजीत सोनी, महेन्द्र प्रजापति, नोहर प्रसाद सोनी और अजीत सोनी को ताश पत्ती के साथ जुआ खेलते पकड़ा गया। मौके से 9,250 रुपए नकद, 52 पत्ती ताश और एक दरी जब्त की गई।

23 नवंबर को डुमरिया बांध क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयाँ कीं। पहली कार्रवाई खेत के पास डुमरिया बांध में हुई, जहां अस्लम खान, शशिकांत तिवारी और ओमप्रकाश भानु को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 2,130 रुपए नकद और ताश पत्ती मिली। दूसरी कार्रवाई भर्री डुमरिया बांध क्षेत्र में की गई, जिसमें नितू सिंह पोर्ते, गिरीलाल बिंध्यावार और दिलेश्वर धुर्वे पकड़े गए। इनके कब्जे से 1,850 रुपए और ताश पत्ती जप्त की गई।

अभियान का सबसे बड़ा ऑपरेशन 24 नवंबर को कठौतिया जंगल में हुआ। यहां पुलिस ने घेराबंदी कर सात लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जबकि कुछ आरोपी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़े गए आरोपियों में सुभम विश्वकर्मा, ईश्वर सिंह ध्रुवे, रविशंकर जयसवाल, देवकांत द्विवेदी, जिला जीत कुर्मी, पंकज सुनहरे और सेमराज सिन्हा शामिल हैं। यहां से कुल 54,800 रुपए नकद, तीन मोबाइल फोन, दो कार और पांच मोटरसाइकिल जप्त की गई, जिनकी कुल कीमत 11.94 लाख रुपए आंकी गई।

पूरे तीन दिवसीय अभियान में कुल चार कार्रवाई की गईं, जिनमें 18 जुआरी गिरफ्तार हुए। पुलिस ने कुल 68,030 रुपए नकद सहित लगभग 15 लाख रुपए की मशरूका जब्त की। इस अभियान में थाना प्रभारी सौरभ सिंह, उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, एएसआई अशोक सोनवानी, एएसआई मनोज हनोतिया और साइबर व थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने साफ किया है कि ऐसे अवैध गतिविधियों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!