दुर्ग: दुर्ग शहर के होटल, लॉज और ढाबों में पुलिस ने 29 अक्टूबर की रात अचानक चेकिंग की। इस दौरान ओडिशा से आए 5 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से जादू-टोना में उपयोग किए जाने वाले यंत्र, हनुमान छाप और लक्ष्मी छाप सिक्के, टोना टोटका से जुड़ी तस्वीरें व वीडियो मिले हैं।

मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। वहीं, एक आरोपी के पास से चाकू भी बरामद किया गया है, जिस पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस के मुताबिक ये लोग चमत्कारी दावे कर लोगों को ठगने की कोशिश करते थे।

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 28 अक्टूबर की रात थाना दुर्ग क्षेत्र में पुलिस टीम ने होटल, लॉज और ढाबों की सघन चेकिंग की। इसी दौरान होटल न्यू इंडिया मार्केट, दुर्ग में पांच संदिग्ध व्यक्ति ठहरे हुए मिले।पूछताछ में ये सभी कोरापुट, ओडिशा के रहने वाले निकले। जब पुलिस ने उनके मोबाइल फोन की जांच की तो उसमें जादू-टोना से संबंधित कई तस्वीरें और वीडियो मिले, जिनमें हनुमान और लक्ष्मी छाप सिक्के, पूजन सामग्री और अन्य संदिग्ध वस्तुएं दिखाई दीं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!