जशपुर: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने हेतु जशपुर-झारखंड क्षेत्र के सीमावर्ती लगभग 14 ग्रामों में नक्सल संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया।विगत दिनों जे.जे.एम.पी. के एरिया कमांडर सरगना टुनेश लकड़ा उर्फ रवि सहित अन्य साथियों को थाना नारायणपुर और कुनकुरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। इसके पश्चात् नक्सली पुनः जिले में पैर न पसार सके। इसके लिये पुलिस अधीक्षक जशपुर  शशि मोहन सिंह  के नेतृत्व में  20.03.2024 को जशपुर-झारखंड क्षेत्र के सीमावर्ती अत्यंत संवेदनशील एवं दुर्गम ग्राम मनोरा, कांटाबेल, बिच्छीटोली, खरसोता, डड़गांव, खोख्सोबेंजोरा, कुल्हाडीपा, मधवा, लुखी, केराकोना, हाड़ीकोना, दौनापाठ, गोरियाटोली, करमकोना इत्यादि ग्रामों में सर्चिंग अभियान चलाया गया तथा एरिया डोमीनेशन की कार्यवाही की गई।

इस  कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर चंद्रशेखर परमा, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के अधिकारी  कर्मचारी सी.आर.पी.एफ. 218 वाहिनी चैनपुर, एसडीओपी चैनपुर  अमिता लकड़ा जारी थाना के भी सम्मिलित रहे। इस दौरान पुलिस बल द्वारा संवेदनशील अत्यंत संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया साथ ही दोनों राज्यों के स्थाई वारंटियों की सूची एक-दूसरे से आदान-प्रदान कर अधिक से अधिक वारंटियों के विरूद्ध कार्यवाही की अपेक्षा एवं आवश्यक सहयोग करने की बात कही गई। अधिकारियों द्वारा एसएसटी बेरियर डंड़गांव का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं कार्यवाही संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

इस संबंध में पुलिस अधीक्ष  शशि मोहन सिंह (IPS)  ने बताया कि”हांलाकि हमारे जिले में नक्सली वारदात पिछले 5 वर्ष से नहीं हुआ है, किन्तु बस्तर में नक्सलियों पर पड़ने वाले पुलिस के दबाव से नक्सली नये इलाके में अपना पैर जमाना चाहते हैं। अतः हमारे जिले में पुनः नक्सली और पैर न जमा सके। जशपुर पुलिस काफी सतर्क है, इस तरह के सर्चिंग ऑपरेशन और एरिया डामिनेशन की कार्यवाही झारखंड पुलिस के साथ मिलकर लगातार की जावेगी।
                          

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!