बैकुंठपुर: शहर में बढ़ती भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौब एवं एसडीओपी राजेश साहू  ने थाना बैकुंठपुर पुलिस स्टाफ के साथ क्षेत्र के प्रमुख बैंकों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और किसी भी अप्रिय घटना को रोकना रहा।

निरीक्षण के दौरान सोसाइटी बैंक में ग्राहकों की भारी भीड़ पाई गई। मौके पर उपस्थित लोगों को टोकन के अनुसार लाइन में खड़े रहने की समझाइश दी गई। बैंक गार्ड को वर्दी में रहने तथा ग्राहकों को सुरक्षित ढंग से लाइन में खड़ा करवाने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी ग्राहकों से अपील की गई कि वे अपने पैसे संभालकर रखें और सतर्क रहें पंजाब नेशनल बैंक के निरीक्षण के दौरान वहां गार्ड मौजूद नहीं पाया गया। हालांकि ग्राहकों ने बताया कि बैंक में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था है और ग्राहकों का ध्यान रखा जाता है।

इसी तरह सेंट्रल बैंक में भी गार्ड की अनुपस्थिति पाई गई, जबकि सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में थे। बैंक मैनेजर को निर्देश दिया गया कि गार्ड की व्यवस्था हेतु तत्काल प्रतिवेदन भेजें और उच्च अधिकारियों से समन्वय कर सुरक्षा सुनिश्चित करें। पूर्व में इसी बैंक के सामने लूट की घटनाएं हो चुकी हैं, इसलिए यहां गार्ड की मौजूदगी को अनिवार्य बताया गया।

अंत में थाना प्रभारी कोतवाली बैकुंठपुर एवं यातायात प्रभारी  को लगातार सघन पेट्रोलिंग करने तथा बेतरतीब खड़े वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!