सूरजपुर: सूरजपुर जिले के प्रतापपुर साप्ताहिक बाजार में हुई मोबाइल चोरी के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए गिरोह के सात सदस्यों को पकड़ लिया। चोरी के मोबाइल और बटन स्प्रिंग चाकू सहित अन्य साक्ष्य बरामद किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार 19 सितंबर 2025 को प्रतापपुर के साप्ताहिक बाजार में मोबाईल चोरी की घटना सामने आई जिस पर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर  प्रशांत कुमार ठाकुर ने फौरन एक्शन लेते हुए मोबाईल चोरों की पतासाजी कर उन्हें पकड़ने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व डीएसपी अनूप एक्का के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपुर की पुलिस टीम के द्वारा पंजीबद्ध मामले की विवेचना कर तकनीकी मदद व मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर डकईपारा पटना के व्यक्तियों के द्वारा घटना को अंजाम देने की सूचना पर थाना पटना के डकईपारा में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदेही सोनू बसोर को पकड़ा।

पूछताछ पर उसने अपने साथी मनोज कुमार, राम सिंह, सोनू, राजू बसोर, मुकेश उर्फ संदीप, जुगनू प्रसाद उर्फ सोनू एवं सोनू कुमार के साथ मिलकर साप्ताहिक बाजार प्रतापपुर में मोबाईल चोरी की घटना को अंजाम देना बताया जिसके बाद इन लोगों को भी पकड़ा गया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का 5 नग मोबाईल कीमत 60 हजार रूपये, 1 नग बटन स्प्रिंग चाकू, घटना में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल जब्त कर धारा 303(2) बीएनएस व आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत आरोपी (1) मनोज कुमार पिता सुशील कुमार उम्र 34 वर्ष ग्राम डकाईपारा (2) राम सिंह पिता केश्वप्रसाद उम्र 39 वर्ष ग्राम चितमारपारा (3) सोनू कुमार पिता राजकुमार उम्र 22 वर्ष ग्राम चम्पाझार (4) राजू बसोर पिता वकील उम्र 35 वर्ष ग्राम चितमारपारा (5) मुकेश उर्फ संदीप पिता सुशील उम्र 23 वर्ष ग्राम डकाईपारा (6) जुगनू प्रसाद उर्फ सोनू पिता रामविशाल उम्र 31 वर्ष ग्राम डकाईपारा (7) सोनू कुमार पिता  रामभिवन उम्र 25 वर्ष ग्राम डकाईपारा सभी थाना पटना जिला कोरिया को गिरफ्तार किया गया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर अमित कौशिक, एएसआई बजरंगी लाल चौहान, हरिशंकर तिवारी, प्रधान आरक्षक आनंद प्रकाश एक्का, इन्द्रपाल सिंह, आरक्षक सत्यनारायण सिंह, राजेश तिवारी व प्रकाश साहू सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!