

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना कोरांधा क्षेत्र में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा।
जानकारी के अनुसार दिनांक 06 जनवरी 2026 को प्रार्थिया द्वारा थाना कोरांधा में उपस्थित होकर लिखित आवेदन दिया गया कि उसकी नाबालिग पुत्री को आरोपी अजय सोनी पिता मनी सोनी, ( 19 वर्ष),निवासी ग्राम भगवानपुर द्वारा घर छोड़ने के बहाने ले जाते समय ग्राम घुंघरूपाठ में सड़क किनारे स्थित मुरूम गड्ढे में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया गया।
प्रार्थिया के आवेदन के आधार पर थाना कोरांधा में अपराध क्रमांक 01/2026, धारा 65(1) बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।विवेचना के दौरान दिनांक 07 जनवरी 2026 को आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। इसके पश्चात आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।






















