
सूरजपुर: स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रामानुजनगर में सत्र-2025-26 में प्रवेश हेतु रिक्त सीटो के विरूद्ध आवेदन करने की प्रक्रिया 10 अप्रैल से प्रारम्भ हो चूकी है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग कि वेबसाईट में सेजेस पोर्टल 10 अप्रैल से 05 मई तक खुला रहेगा जिसमें इच्छुक आवेदक प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
पीएमश्री स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रामानुजनगर में रिक्त सीटों का विवरण कक्षा-1ली.-50 सीट, कक्षा-2री.-00 सीट, कक्षा 3री-2 सीट, कक्षा 4थी- 00 सीट कक्षा 5वीं 02 सीट कक्षा 6वी. -00 सीट, 7वीं 02 सीट, कक्षा-8वी.-02 सीट, कक्षा 9वी- 02 सीट, 10वीं 03 सीट, कक्षा-11वी. (गणित)-25 सीट, कक्षा-11वी. (विज्ञान)-07 सीट, कक्षा 11वी. (वाणिज्य)-04 सीट, कक्षा 12वी. (गणित)-25 सीट, कक्षा 12वी. (विज्ञान)-08 सीट, कक्षा-12वी. (वाणिज्य)-13 सीट है।
रिक्त सीट से अधिक आवेदन की स्थिति मे लाटरी के माध्यम से सीट आवंटन का कार्य 06 मई से 10 मई तक एवं एडमिशन की अन्य आवश्यक कार्यवाही 11 मई से 15 मई 2025 तक की जायेगी।
कक्षा 1 ली में प्रवेश हेतु विद्यार्थी की आयु 31 मई 2025 की स्थिति में 5 वर्ष 6 माह से 6 वर्ष 6 माह के मध्य होनी चाहिए। प्रत्येक कक्षा में रिक्त सीट का 50 प्रतिशत छात्राओं का चयन किया जायेगा। छात्राओं की पर्याप्त संख्या नहीं मिलने पर बालको से सीट भरी जा सकेगी।
बी.पी.एल. एवं आर्थिक रूप से कमजोर पालको के बच्चों को कुल रिक्त सीट के 25 प्रतिशत सीटों के विरूद्ध प्रवेश दिया जायेगा। इस हेतु पालको को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
शेष बचें रिक्त 25 प्रतिशत सीटों पर बच्चों का प्रवेश लाटरी सिस्टम से होगा।
महतारी दुलार योजना अन्तर्गत कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुये बच्चों को विशेष प्राथमिकता से प्रवेश दिया जायेगा। इस हेतु पालक का मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा।