

अंबिकापुर: पीएम नरेंद्र मोदी अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में पहुंच गए हैं। यहां विजय संकल्प शंखनाद महारैली का आयोजन किया गया है। जिसमें पीएम जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
भाजपा और एनडीए के प्रति इस अभूतपूर्व उत्साह का आधार बीते 10 वर्षों का हमारा ट्रैक रिकार्ड है। सरगुजा की जनता-जनार्दन को जय जोहार!https://t.co/CEnv1ScyoT
— Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2024





















